

दिवाली का त्योहार जैसे-जैसे करीब आता है, वैसे-वैसे पटाखों का शोर और चमक बढ़ने लगती है। लोग एक हफ्ता पहले से ही पटाखे जलाकर माहौल को त्योहार जैसा बना देते हैं। हालांकि कई जगहों पर पटाखों पर रोक है, लेकिन इसके बावजूद लोग इन्हें जलाने से पीछे नहीं हटते। कुछ लोग तो पटाखे जलाने में इतने ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं कि सावधानी ही भूल जाते हैं। यही लापरवाही अक्सर बड़े हादसों का कारण बन जाती है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है। इसमें एक शख्स ने अपनी कार में ही पटाखा जलाने की गलती कर दी। उसका इरादा तो पटाखा जलाकर खिड़की से बाहर फेंकने का था, लेकिन सेकंडों में यह रोमांच उसकी जान लेने वाली घटना में बदल गया।