कहते हैं ना, जिंदगी दोबारा नहीं मिलती। इसलिए कभी भी ट्रेन या बस पकड़ने की जल्दी में अपनी जान को खतरे में नहीं डालना चाहिए। लेकिन कई बार लोग जल्दबाजी में इतना बड़ा रिस्क ले लेते हैं कि पलभर में हादसा हो सकता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश में फिसल जाती है। बस तभी वहां मौजूद आरपीएफ कांस्टेबल की नजर उस पर पड़ती है और वो बिना एक पल गंवाए उसकी जान बचा लेता है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ये घटना तमिलनाडु के इरोड जंक्शन की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन प्लेटफॉर्म से धीरे-धीरे आगे बढ़ रही होती है। इतने में एक महिला ट्रेन छूटते देख दौड़ पड़ती है और चलती गाड़ी में चढ़ने की कोशिश करती है। लेकिन जैसे ही वह गेट पकड़ती है, उसका पैर फिसल जाता है और वह पटरी पर गिरने ही वाली होती है। बस तभी वहां ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ कांस्टेबल श्री जगदीशन की नजर उस पर पड़ती है।
