आपने फिल्मों में कई बार देखा होगा कि हीरो पर गोली चलती है और वो ड्रामा वाले अंदाज में जमीन पर गिरकर मरने का सीन करता है, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि एक ऐसा असली हीरो जंगल में मौजूद है, जो बिलकुल उसी अंदाज में मरने की एक्टिंग करता है तो? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो ऐसा ही है, जिसमें एक सांप अपनी ‘ड्रामा’ स्किल्स से इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल इस वीडियो में दिखाया गया सांप कोई आम सांप नहीं है, बल्कि ईस्टर्न हॉगनोज स्नेक है, जो अपने ओवर एक्टिंग वाले नेचर के लिए फेमस है। जी हां खतरा महसूस होते ही ये सांप ‘मरने का नाटक’ करने लगता है और ऐसा रियलिस्टिक सीन देता है कि किसी को भी लगेगा। अब इसकी सांसें थम चुकी हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांप जमीन पर उल्टा पड़ा है, उसकी जीभ बाहर निकली हुई है और वो पूरी तरह से बेजान दिख रहा है। कोई भी पहली नजर में यही कहेगा कि “भई, गया बेचारा।”
सांप की ओवर एक्टिंग देख हंसे लोग
लेकिन फिर ट्विस्ट आता है। जैसे ही एक शख्स उसे उठाने की कोशिश करता है, वो सांप अचानक खुद को फिर से उल्टा कर लेता है। जैसे कह रहा हो, “भाई, मैं मरा हुआ हूं, मुझे मत छेड़ो।” आदमी जितनी बार उसे सीधा करता है, वो उतनी ही बार वापस पलटकर उल्टा हो जाता है। ये सीन इतना मजेदार है कि देखकर किसी की भी हंसी छूट जाए। ऐसा लग रहा था मानो कोई हॉलीवुड की एक्टिंग क्लास चल रही हो और ये सांप सबसे परफॉर्मेंस देने वाला स्टूडेंट हो।
सांप क्यों अपनाते हैं ये ट्रिक?
बताया जा रहा है कि ये ईस्टर्न हॉगनोज प्रजाति का सांप है, जो खतरा महसूस होने पर ‘डेथ एक्टिंग’ करने के लिए मशहूर है। यह ट्रिक उसे शिकारी जानवरों से बचाती है क्योंकि शिकारी आमतौर पर मरे हुए शिकार में दिलचस्पी नहीं लेते। यानी ये सांप असल में ‘ड्रामा सेफ्टी’ का मास्टर है। एक्टिंग करके अपनी जान बचा लेता है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @HamadMomin932 नाम के यूजर ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, “हर जंगल का एक एक्टर होता है और आज मिलिए असली स्टार से ईस्टर्न हॉगनोज स्नेक, जिसने मौत का सीन ऐसे किया जैसे हॉलीवुड मूवी हो। लोगों के कमेंट्स भी उतने ही मजेदार हैं। किसी ने लिखा, “इस सांप को ऑस्कर मिलना चाहिए, इतनी नेचुरल एक्टिंग तो हमारे हीरो भी नहीं करते।” एक यूजर ने मजाक में कहा, “खेत में ऐसा सांप दिखे तो उसे मरा हुआ मत समझना, ये तो एक्टिंग कर रहा होगा।” वहीं किसी ने लिखा, “इस सांप का टैलेंट देखकर तो सलमान खान भी शरमा जाए।”
