

बिहार में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इस समय नामांकन का काम जोर-शोर से चल रहा है। हर पार्टी अपने उम्मीदवार के लिए समर्थकों की भीड़ इकट्ठा कर रही है ताकि ताकत दिखा सके। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जो AIMIM उम्मीदवार के नामांकन कार्यक्रम से जुड़ा है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह मामला किशनगंज जिले की बहादुरगंज विधानसभा सीट का है। AIMIM के उम्मीदवार तौसीफ आलम के नामांकन के मौके पर वहां मौजूद लोगों के लिए बिरयानी का इंतजाम किया गया था। लेकिन जैसे ही खाना पहुंचा, लोग उस पर इस कदर टूट पड़े जैसे कई दिन से भूखे हों। भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और लोग डिब्बे पकड़कर भागने लगे। कई लोग गिर भी पड़े। इस पूरी घटना को वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।