जादूगरों का खेल देखने का मजा ही कुछ और होता है उनके करतब ऐसे होते हैं कि आंखों के सामने ही सब कुछ होता है, लेकिन फिर भी समझ नहीं आता कि उन्होंने किया क्या कभी किसी चीज को गायब कर देते हैं तो कभी किसी चीज को अचानक सामने ला देते हैं। अब जरा सोचिए आपने कई बार किसी जादूगर को टोपी से कबूतर निकालते देखा होगा ना उस वक्त दिमाग घूम जाता है कि आखिर ये कैसे कर लिया। इसने पर अब सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने इस रहस्य से पर्दा हटा दिया है। आइए जानते हैं कैसे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल ये वीडियो दिखाता है कि असली जादू टोना कुछ नहीं सब हाथों की सफाई और दिमाग की चाल है। वीडियो में एक जादूगर सड़क किनारे लोगों को अपना खेल दिखा रहा है, उसके हाथ में एक बड़ी सी काली टोपी है वही टोपी, जिसमें से कुछ ही देर में कबूतर निकलने वाला है। जादूगर पहले अपनी जेब से एक सफेद रूमाल निकालता है और उसे सबके सामने टोपी के अंदर डाल देता है। लोग हैरानी से देख रहे हैं कि अब आगे क्या होगा कुछ ही सेकंड बाद वो उसी टोपी से एक जिंदा कबूतर निकाल लेता है। सब लोग दंग रह जाते हैं कि रूमाल कबूतर में कैसे बदल गया।
दिमाग का है सारा खेल
लेकिन असली खेल वहीं छिपा हुआ था टोपी के अंदर दरअसल जादूगर ने पहले से ही उस टोपी में एक कबूतर छिपा रखा था टोपी के नीचे एक खास कंपार्टमेंट बना हुआ था, जिसमें कबूतर छिपा रहता है, जब वो रूमाल डालने का नाटक करता है तो असल में ध्यान भटकाने के लिए वो ये करता है ताकि किसी को शक न हो फिर सही टाइम पर वो कबूतर को बाहर निकाल लेता है यानी पूरा खेल टाइमिंग और हाथ की सफाई का है अब समझ आया ना कि जादू नहीं ट्रिक है पूरी।
