WhatsApp Update क्या हो अगर आप किसी को मैसेज भेजने के लिए अपना व्हाट्सएप ओपन करें और पहले से बहुत सारे Unread Message वहां आपको मिल जाएं। ऐसे में किसको पढ़ें किसको नज़रअंदाज़ करें ये मुश्किल हो जाता है लेकिन अब ऐसा लगता है कि व्हाट्सएप पर आपको इस मुसीबत का समाधान मिलने जा रहा है। जल्द ही व्हाट्सअप कंपनी यूजर्स को नए मैसेज के लिए नोटिफिकेशन्स मैनेज करने की सुविधा दे सकती है। WA बीटा इन्फो की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अपडेट Google Play Store पर उपलब्ध एंड्रॉइड वर्जन 2.24.11.13 के लिए व्हाट्सएप बीटा में देखा गया है।
फीचर अभी टेस्टिंग फेज में WhatsApp Update
इस अपडेट में सबसे खास बात यह है कि जब भी ऐप ओपन किया जाता है तो Unread Message काउंट इस ऑप्शन को ऑन करने के बाद इसे खुद ही क्लीन कर देता है। हालांकि अभी यह फीचर टेस्टिंग फेज में है। इस अपडेट से यूजर्स को हर बार ऐप खोलने पर नोटिफिकेशन काउंट को रीसेट करके अपने आने वाले मैसेज को ज्यादा अच्छे ढंग से मैनेज करने में मदद मिलेगी। WA बीटा इन्फो द्वारा शेयर किए गए एक स्क्रीनशॉट में भी ये फीचर दिखाई दे रहा है जिसमें नए फीचर का यूज करके आप Unread Message काउंट को ऑटोमेटिक क्लीन कर सकते हैं।
इन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद
कहा जा रहा है कि यह फीचर उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है, जिन्हें दिनभर ढेरों मैसेज आते हैं। ग्रुप चैट में अक्सर सबसे ज्यादा Unread Message बढ़ जाते हैं। जिसमें से ज्यादातर तो रिलेवेंट भी नहीं होते। Unread Message काउंट को रीसेट करके, यूजर्स नए मैसेज को प्रायोरिटी दे सकते हैं। कंपनी लगातार यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए एक से बढ़कर एक फीचर लाने की तैयारी में है। अब देखना ये होगा की कंपनी इसे कब तक रोल आउट करती है। इसके अलावा, व्हाट्सएप ने हाल ही में चैट फिल्टर ऑप्शन को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। ये फ़िल्टर यूजर्स को उनकी चैट मैनेज करने में मदद करता है। व्हाट्सएप वेब पर भी चैट अब ऑल, अनरीड और ग्रुप में स्प्लिट की जा सकती है। इस नए फीचर के साथ, लोग अपने पसंदीदा कांटेक्ट के साथ तेजी से जुड़ सकते हैं।