WhatsApp ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया और बेहद काम का फीचर लॉन्च किया है—वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट। इस फीचर के जरिए यूजर्स अब अपने वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में कन्वर्ट कर सकते हैं, जिससे उन्हें पब्लिक प्लेस में वॉयस नोट सुनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह फीचर फिलहाल Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही iOS डिवाइसेज पर भी रोलआउट किया जाएगा।

क्या है वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर?
इस नए फीचर की मदद से यूजर्स को अपने वॉयस नोट्स को सुनने के बजाय सीधे टेक्स्ट फॉर्मेट में पढ़ने का विकल्प मिलेगा। यह फीचर उन स्थितियों में बहुत मददगार साबित होगा जब यूजर किसी मीटिंग में हो, पब्लिक प्लेस में हो, या हेडफोन उपलब्ध न हो। इस फीचर को फिलहाल इंग्लिश, स्पेनिश, पुर्तगाली और रूसी भाषाओं के लिए पेश किया है। हालांकि, अगर कोई यूजर हिंदी भाषा में वॉयस मैसेज भेजता है, तो भी ट्रांसक्रिप्ट फीचर इसे टेक्स्ट में बदल सकता है, लेकिन आधिकारिक रूप से हिंदी भाषा का सपोर्ट अभी नहीं जोड़ा गया है।Meta का कहना है कि वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर पूरी तरह से ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग के जरिए काम करता है, यानी WhatsApp के सर्वर को आपके वॉयस मैसेज या ट्रांसक्रिप्ट का एक्सेस नहीं मिलेगा।

वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर को एक्टिव करने के लिए:
WhatsApp सेटिंग्स में जाएं Chats सेक्शन में जाएं , Voice Message Transcript के ऑप्शन को चुनें और इसे Enable कर दें। यहां उपलब्ध भाषा सूची से अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।Set Up पर क्लिक करें और प्रक्रिया पूरी करें।किसी वॉयस मैसेज को ट्रांसक्राइब करने के लिए:अपने चैट में वॉयस नोट पर कुछ सेकंड के लिए प्रेस करें।More ऑप्शन पर क्लिक करें।Transcribe ऑप्शन को सेलेक्ट करें।वॉयस नोट का टेक्स्ट बॉक्स में ट्रांसक्रिप्ट दिखने लगेगा।

I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.