
Wife Threatens: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है. मामला थाना बारादरी क्षेत्र का है, जहां एक नवविवाहित दूल्हा सुहागरात के दिन ही अपनी दुल्हन की बात सुनकर इतना घबरा गया कि सीधे थाने पहुंच गया और पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक का निकाह इसी साल जनवरी में हुआ था. शादी की पहली रात जब दूल्हा अपनी पत्नी के पास गया, तो दुल्हन ने उसे पास आने से साफ मना कर दिया. उसने कहा, “मैं किसी और की अमानत हूं. अगर तुमने मुझे छूने की कोशिश की, तो मैं ज़हर खाकर जान दे दूंगी.” यह सुनकर दूल्हा सन्न रह गया और डर के मारे उसने तुरंत अपने घरवालों को पूरी बात बताई.
Wife Threatens: पहले से किसी और से प्रेम करती थी दुल्हन
दूल्हे ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने यह स्वीकार किया कि वह पहले से ही किसी और से प्रेम करती है और परिवार के दबाव में आकर उसने यह निकाह किया. शादी के बाद से ही वह उससे दूरी बनाए हुए है और किसी भी तरह का वैवाहिक संबंध स्थापित करने से इनकार कर रही है.जब दूल्हे और उसके परिवार ने दुल्हन के परिजनों से बात की, तो उन्होंने न सिर्फ उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया बल्कि दूल्हे को ही धमकाने लगे. इस घटनाक्रम के चलते लड़के के घर में तनाव का माहौल बन गया है. उसकी मां जो कि दिल की मरीज हैं, बेटे की हालत देखकर बेहद परेशान हैं.]
Wife Threatens: पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने दुल्हन समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.यह मामला समाज में जबरदस्ती करवाई जा रही शादियों और उससे जुड़ी जटिलताओं को उजागर करता है. पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि इस रिश्ते में कहां और किससे चूक हुई है.