

Wife’s Threat: रिश्तों में रंजिश और पति पत्नी के बीच अदावत की ये कैसी आंधी है जिसमें न जज़्बात बचे , न भावनाये और न ही परिवार की चिंता …. इश्क़ के नाम पर अवैध सम्बन्ध और सात फेरों को आग लगाती आक्रामक चाहतें … ऐसा नहीं है कि केवल पत्नियां ही गलत राह पर चल पड़ी हों कई केसों में पति भी अपनी मर्यादा और सात फेरों की कसम को भुला अंधे इश्क़ में फंसे गुनाह करते मिल जायेंगे। अब मेरठ की हैरान कर देने वारदात के बाद उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति को मेरठ हत्याकांड जैसी दर्दनाक मौत देने की धमकी(Wife’s Threat) दे डाली। महिला ने झगड़े के दौरान कहा, “अगर ज्यादा बोले तो मेरठ हत्याकांड की तरह तुम्हें भी काटकर ड्रम में भरवा दूंगी।” यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पति का आरोप— पत्नी और उसके प्रेमी ने की मारपीट
गोंडा में जल निगम में जूनियर इंजीनियर (JE) के पद पर तैनात धर्मेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी माया मौर्य और उसके प्रेमी नीरज मौर्य पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी(Wife’s Threat) देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि 7 जुलाई 2024 को उन्होंने माया और नीरज को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। जब उन्होंने विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई और माया घर छोड़कर चली गई।बाद में 25 अगस्त 2024 को माया नीरज के साथ घर लौटी और जबरन ताला तोड़कर अंदर घुस गई। उसने 15 ग्राम सोने की चेन और नकदी लेकर फरार हो गई। इसके अलावा, माया द्वारा पति को वाइपर से पीटने का वीडियो भी सामने आया है।
2016 में हुई थी लव मैरिज, पत्नी के नाम खरीदीं तीन कारें
धर्मेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने 2016 में प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर तीन कारें और एक जमीन खरीदी थी। इस दौरान उन्होंने मकान का ठेका माया के रिश्तेदार नीरज मौर्य को दिया। लेकिन, कोरोना काल में नीरज की पत्नी की मौत के बाद माया और नीरज के संबंध और गहरे हो गए।
धर्मेंद्र कुशवाहा ने 1 सितंबर 2024 को पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। फिर 29 मार्च 2025 को जब माया घर आई, तो उसने अपनी सास को जान से मारने की धमकी(Wife’s Threat) दी। जब धर्मेंद्र ने विरोध किया, तो माया और नीरज ने मां-बेटे को मिलकर पीटा और उसी दौरान माया ने मेरठ हत्याकांड जैसी धमकी दी।
वहीं, माया मौर्य ने भी पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि धर्मेंद्र उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। उसका आरोप है कि पति ने उसे चार बार जबरन गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया। उसने कहा कि जुलाई 2024 में पति ने उसके साथ मारपीट की, जिसके बाद उसने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.