Winter Char Dham Yatra श्री ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में शीतकालीन यात्रा का विधिवत मंत्रोच्चारण और वैदिक अनुष्ठानों के साथ अत्यंत भव्य शुभारंभ किया गया। यात्रा प्रारंभ होने से पहले जीएमवीएन ऊखीमठ परिसर से मंदिर तक महिला मंगल दल, युवा मंगल दल और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पारंपरिक वेशभूषा, ढोल-दमाऊं और स्थानीय सांस्कृतिक प्रस्तुति ने पूरे मार्ग को आध्यात्मिक रंगों में रंग दिया। यात्रा के मार्ग में श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर और जयकारों के साथ प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
मंदिर प्रांगण में गुंजी भक्ति की स्वरलहरी Winter Char Dham Yatra
मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। कार्यक्रम में केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, बदरी–केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) के उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण, तथा जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने विधिवत पूजा-अर्चना कर शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया। पूजा-अर्चना के दौरान जिलाधिकारी प्रतीक जैन द्वारा भावपूर्ण स्वर में प्रस्तुत किए गए शिव भजनों ने वातावरण को भक्ति-रस से सराबोर कर दिया। उपस्थित भक्तों ने ताल और स्वर के साथ भजनों में सहभागिता निभाई।
डीएम ने बताया कि शीतकालीन यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पहले से ही पूरी कर ली हैं।उन्होंने कहा “सड़क, पेयजल, विद्युत, पार्किंग और सुरक्षा इंतज़ामों को पूरी तरह दुरुस्त किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।”
उन्होंने यह भी कहा कि शीतकालीन यात्रा से स्थानीय अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलता है, जिससे होटल, परिवहन, दुकानों और स्थानीय हस्तशिल्प से जुड़े लोगों की आजीविका सुदृढ़ होती है।मंदिर प्रांगण में आयोजित कीर्तन में कीर्तन मंडल ने भावपूर्ण रचनाएँ पेश कर माहौल को और भी आध्यात्मिक बना दिया।
