
World’s Smallest Park: आपने अपने जीवन में कई खूबसूरत पार्क की सैर की होगी, जो हरे-भरे पेड़ों और पौधों से भरे होते हैं। आम तौर पर पार्क 4,000 से 40,000 वर्ग मीटर तक फैले होते हैं। हालांकि, क्या हो अगर हम आप से कहें कि दुनिया में एक वर्ग मीटर से भी छोटा पार्क मौजूद है? दरअसल, जापान में दुनिया का सबसे छोटा पार्क(World’s Smallest Park) स्थित है, जिसका नाम अब गिनीज बुक में भी शामिल हो गया है।
2 A3 कागज जितना है इस पार्क का आकार
यह अनोखा पार्क शिजुओका के नागाइजुमी टाउन में स्थित है, जो टोक्यो से महज 1 घंटा दूर है।जब आप इस जगह की सैर पर निकलेंगे तो आपको सड़क के किनारे एक छोटी-सी वस्तु दिखाई देगी, जो असल में एक पार्क है।इस पार्क में एक प्रवेश द्वार, एक छोटी बेंच और हरी-भरी घास भी मौजूद है। यह पार्क केवल 0.24 वर्ग मीटर का है, जो कि A3 पेपर की 2 शीट के बराबर है।
अमेरिकी पार्क से प्रेरित हो कर बनाया गया था यह पार्क
नागा इजुमी टाउन के निर्माण प्रबंधन प्रभाग की कर्मचारी शूजी कोयामा ने बताया कि सड़क पर खाली जगह का उपयोग करने के लिए 1988 में इस पार्क को बनाया गया था।उस वक्त एक कर्मचारी अमेरिका की यात्रा पर गए थे, जहां उन्हें पिछले रिकॉर्ड के बारे में पता लगा था। इसके बाद उन्होंने उससे भी छोटा पार्क बनाने की ठान ली थी।इसके निर्माण के बाद से ही यह स्थानीय लोगों का पसंदीदा बना हुआ है।
इसे आधिकारिक तौर पर दुनिया के सबसे छोटे पार्क का खिताब दिलाने के लिए गिनीज बुक की टीम से संपर्क किया गया। पार्क के सटीक क्षेत्र को मापने के लिए एक पेशेवर सर्वेक्षक को बुलाया गया।इसके बाद गिनीज बुक की टीम ने इसे दुनिया का सबसे छोटा पार्क(World’s Smallest Park) घोषित कर दिया। इस प्यारे-से पार्क की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी छा रही हैं और लोग इसकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
इस शहर का प्रयास है कि इस सुंदर पार्क के जरिए पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए। कोयामा ने कहा, “हम इस पार्क का रखरखाव जारी रखना चाहते हैं।साथ ही, एक ऐसा परिदृश्य बनाना चाहते हैं, जो सोशल मीडिया के लिए अधिक अनुकूल हो, ताकि और भी अधिक लोग इसे देखने आएं।” स्थानीय लोग इस पार्क के पास आराम करने आते हैं और पर्यटक इसे देख कर अचंभित हो जाते हैं ।