
Kaliyug Bahu: एक बहू अपनी सास को वृद्धाश्रम भेजने की जिद में ऐसी अंधी हो गई कि मारपीट तक की नौबत आ गई। अपने सपोर्ट में पिता और भाईयों को भी बुलवा लिया। सास के बाल पकड़कर घसीटे। सरला बत्रा ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, बल्कि वह काफी समय से उत्पीड़न सह रही थीं। नीलिमा ने अपने पिता और भाइयों के साथ मिलकर घर में उत्पात मचाया। इतना ही नहीं, उन्हें और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी गई। डर के कारण वे अब अपने ही घर में लौटने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही हैं।
घटना का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड
खबर के मुताबिक, विशाल बत्रा अपनी वृद्ध मां सरला बत्रा के साथ रहते हैं। लेकिन विशाल की पत्नी नीलिमा को यह रिश्ता रास नहीं आ रहा था। बताया जा रहा है कि नीलिमा(Kaliyug Bahu) अपने पति पर काफी समय से सास को वृद्धाश्रम भेजने का दबाव बना रही थी। यही विवाद धीरे—धीरे हिंसा में तब्दील हो गया, जब 1 अप्रैल को नीलिम, सरला बत्रा के साथ हाथापाई पर उतर आई.. सिर्फ यही नहीं, नीलिमा ने अपनी बात मनवाने के लिए अपने मायके से अपने पिता और भाइयों को बुला लिया। घर में हो रही कहासुनी के बीच, नीलिमा के परिजनों ने आकर सास के साथ-साथ बेटे विशाल को भी निशाना बनाया। घर में हुआ ये तमाशा सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सरला बत्रा और विशाल बत्रा ने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सरला ने आरोप लगाया कि नीलिमा(Kaliyug Bahu) का पिता थाने में ही खड़े होकर धमकी देता रहा कि वह मां-बेटे दोनों को मरवा देगा, फिर भी पुलिस मूकदर्शक बनी रही। विशाल ने कहा कि उसकी पत्नी उसे झूठे केस में फंसाने और जेल भिजवाने की धमकी देती रही है, लेकिन पुलिस पर राजनीतिक दबाव के चलते कार्रवाई नहीं हो रही।आखिरकार जब मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और वीडियो सबूत सामने आए, तब CSP लश्कर रोबिन जैन ने बयान दिया कि सास की शिकायत पर बहू और उसके परिजनों के खिलाफ इंदरगंज थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वीडियो फुटेज की गहन जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।