वीडियो किसी बैंक या मनी एक्सचेंज के बाहर का है, जहां दरवाजे पर खड़ा कपल बात कर रहा होता है। तभी अचानक एक चाकू लिए लुटेरा आता है और लड़की का बैग छीनने की कोशिश करता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी खून खौल जाए। दिनदहाड़े एक लड़की पर चाकू लेकर हमला किया गया, लेकिन असली झटका तब लगा जब उसके साथ खड़ा उसका अपना बॉयफ्रेंड उसे बचाने की बजाय दीवार के पीछे जाकर छिप गया। वहीं लड़की ने हिम्मत दिखाकर हमलावर को अकेले ही रोकने की कोशिश की। वीडियो इतना हैरान करने वाला है कि लोग लगातार लड़की की तारीफ और लड़के की कायरता पर नाराजगी जता रहे हैं। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो किसी बैंक या मनी एक्सचेंज सेंटर के बाहर का बताया जा रहा है। क्लिप में एक कपल दरवाज़े के पास खड़ा दिखता है और दोनों आराम से बात कर रहे होते हैं। तभी अचानक एक आदमी चाकू लहराते हुए लड़की पर टूट पड़ता है और उसका बैग छीनने की कोशिश करता है। सबकुछ कुछ ही सेकेंड में होता है, लेकिन लड़की घबराने की बजाय तुरंत जवाब देती है।
हमलावरों से अकेली लड़ती रही लड़की
लड़की ने अपने बैग को पकड़कर लुटेरे को जोरदार धक्का दिया। हमला करने वाला लगातार चाकू दिखाकर डराने की कोशिश करता रहा, लेकिन वह पीछे हटने को तैयार नहीं हुई। इस पूरे समय उसका बॉयफ्रेंड वहीं था, लेकिन उसकी हरकत देखकर लोग दांत पीस रहे हैं। वह लड़की के सामने आने की बजाय सीधे पीछे हट गया और एक दीवार के पीछे जाकर खड़ा हो गया, जैसे उसे किसी ने रोक दिया हो। वह न लड़की के पास आया, न उसकी मदद की, बस दूर खड़ा तमाशा देखता रहा।
सामने नहीं आया लड़का
करीब 15 सेकंड तक लड़की अकेली हमलावर से भिड़ती रही। इस दौरान लड़का थोड़ी देर के लिए आगे आया भी, लेकिन उसने इतनी भी हिम्मत नहीं दिखाई कि लुटेरे को रोक सके। यह देखकर सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे। वही वीडियो आगे दिखाता है कि तभी एक राहगीर मौके पर आता है। उसके हाथ में हेलमेट होता है और वह बिना सोचे-समझे लुटेरे पर हमला कर देता है। उसके पीछे दो-तीन और लोग आ जाते हैं और मिलकर चाकूबाज को काबू में कर लेते हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाओं की जैसे बाढ़ आ गई हो। हर कोई लड़की की बहादुरी की सराहना कर रहा है। किसी ने लिखा, “बहन, इससे अच्छा अकेला रह लेना, इससे तो तुम ज्यादा ताकतवर हो।” किसी और ने कहा, “लड़का नहीं, डरपोक का पुतला है।” एक यूजर ने लिखा, “अगर कोई लड़की अकेले चाकू वाले से लड़ सकती है और उसका बॉयफ्रेंड भाग सकता है तो फिर रिश्ते की जरूरत ही क्या है?”
