

कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कलां में ड्यूटी जा रहे स्कूटी सवार युवक को एक तेज रफ्तार दिल्ली नंबर की कार ने सामने से टक्कर मार दी। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। घटना के बाद कार लेकर चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कैमरे चेक करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है। विजय कुमार (24) पुत्र हरि प्रसाद निवासी झंडा चौक जमालपुर कलां थाना कनखल स्कूटी पर फैक्टरी में ड्यूटी करने के लिए जा रहा था। जमालपुर में ही गैस गोदाम के पास अचानक सामने से आई एक तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर को ओवरटेक करते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी। इसके बाद फरार हो गया। यहां से गुजर रहे संजू नारंग ने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी।