ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत लालकुआं पुलिस ने नशे तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार रात पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नशे के 210 इंजेक्शन बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनोज कश्यप पुत्र स्व. ओमकार निवासी हरिपुर पूर्णानंद, पोस्ट अर्जुन थाना हल्द्वानी और धर्मेन्द्र मौर्या पुत्र नन्हे लाल मौर्या निवासी गोल्डन फर्नीचर चौधरी कॉलोनी मंडी, हल्द्वानी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी बहेड़ी और किच्छा से नशीले इंजेक्शन खरीदकर हल्द्वानी क्षेत्र में बेचते थे। कोतवाल बृजमोहन राणा ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है।
