रेलवे स्टेशन पर महिला से मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने पकड़ लिया। आरोपी को जीआरपी अपने साथ काशीपुर ले गई।
बीते शनिवार को लालकुआं से काशीपुर जा रही ट्रेन बाजपुर स्टेशन पर रुकी। इसी दौरान धारचूला निवासी बसंती देवी मोबाइल पर बात कर रही थीं। तभी एक युवक उसका मोबाइल छीनकर भाग गया। पीछा करने दौड़ी बसंती देवी स्टेशन पर गिरकर घायल हो गई थीं।
ट्रेन में हुई इस वारदात के बाद सोमवार को काशीपुर रेलवे स्टेशन जीआरपी चौकी इंचार्ज एसआई तरन्नुम सईद भी लालकुआं से काशीपुर जाने वाली ट्रेन में थीं। इसी दौरान एक युवक ने फोन पर बात कर रही महिला यात्री का मोबाइल छीन लिया और भागने लगा। इस पर जीआरपी और लोगों ने पीछा कर आरोपी महबूब अली निवासी मसीत गदरपुर को दबोच लिया। उससे मोबाइल बरामद हो गया।
एसआई तरन्नुम सईद ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को देकर कहा कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। नागरिकों ने बाजपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की है।
