

पर्वतीय क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की आवाजाही कम होने से पर्यटन कारोबारी परेशान हैं। भीमताल, नौकुचियाताल, भवाली, मुक्तेश्वर, रामगढ़ और कैंची धाम के पर्यटन स्थलों में वीकेंड पर भी सैलानी नहीं आने से होटल और होम स्टे खाली पड़े हैं। इससे होटल, होम स्टे और रेस्टोरेंट कारोबारी चिंतित हैं।
पर्यटन कारोबारी प्रदीप सिंह, देवेंद्र बिष्ट, विकास ढिंगरा ने बताया कि वीकेंड पर भी सैलानियों की चहल-पहल कम है। इससे उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ रहा है। कैंची धाम में भी श्रद्धालुओं की आवाजाही कम है। भीमताल, सातताल और नौकुचियाताल में नौकायन, जीप लाइन, कायकिंग और जॉरबिंग संचालक भी पर्यटकों की कम आवाजाही से कारोबार के प्रति चिंतित हैं। हालांकि नवरात्र के बाद सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद से कारोबार अच्छा होने की उम्मीद है।