

रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बेलगढ़ बैरियर से यूकेलिप्टिस के गिल्टो से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है। रेंजर शेखर तिवारी ने बताया कि बेलगढ़ बेरियर पर यूपी 22 एएम-9531 ट्रैक्टर संख्या को रोका गया। इसमें यूकेलिप्टिस के 80 से अधिक गिल्टे मिले। चेकिंग के दौरान चालक गिल्टो के प्रपत्र नहीं दिखा पाया। ट्रैक्टर ट्रॉली को कोसी रेंज के कार्यालय में खड़ा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।