1 Rupees Hair Cutting अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. ऐसे में अयोध्या (Ayodhya Ram Mandir) ही नहीं पूरे देश में इसे लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही है. कोई रामलला के वस्त्र बनाने में जुटी हैं तो किसी ने 65 लाख का मसाला अयोध्या भेजा. ऐसे ही कुछ ना कुछ कर राम भक्त रामलला के आगमन के लिए खुशी जाहिर कर रहे हैं. इस बीच देवभूमि में तपस्थली ऋषिकेश के रामभक्त मनीष सजवाण (Manish Sajwan) अपने अनोखे ऑफर की वजह से ट्रेंडिंग में आ गए हैं आखिर पूरी खबर –
ऋषिकेश रोड में दुर्गा चौक स्थित एक सैलून के संचालक मनीष सजवाण की भगवान श्रीराम के प्रति श्रद्धा इतनी ज्यादा है कि उन्होंने अयोध्या में रामलाल के आगमन तक एक रुपये में सेवा देना का फैसला लिया है. मनीष अपने सैलून में अयोध्या में श्रीराम के विराजमान होने तक एक रुपये में लोगों की हेयर कटिंग कर रहे हैं. मनीष ने बताया कि हर दिन उनके सैलून में 20 से 25 लोग बाल कटवाने आ रहे हैं. उनका मकसद समाज को जागरूक करना है. बता दें कि मनीष के सैलून में वैसे हेयर कटिंग का प्राइज 40 से 100 रुपये है. मनीष तके इस कदम की कई संगठन सराहना कर रहे हैं.
भगवान राम की तपस्थली ऋषिकेश
यहाँ आपको बता दें कि ऋषिकेश भगवान राम की तपस्थली के नाम से भी जानी जाती है. क्योंकि यहां ब्रह्मपुरी स्थित राम तपस्थली के गंगा तट पर बनी एक गुफा में भगवान राम ने सालों तक तपस्या की थी. स्कंदपुराण के अनुसार रावण वध करने के बाद भगवान राम को ब्रह्म हत्या का पाप लगा था. जिसके बाद श्रीराम यहां तपस्या करने आए थे. यह ब्रह्मपुरी ऋषिकेश से आठ किमी की दूरी पर है. आज भी इस गुफा में दर्शन के लिए अनेक श्रद्धालु आते हैं.