
Uttarakhand New Map: उत्तरखंड राज्य का नया मानचित्र जारी किया गया है. सर्वे ऑफ इंडिया ने इसे जारी किया है. यह तीसरा संस्करण है. बताया जा रहा है कि इस मैप से सीमओं को सटीकता से दर्शाने की कोशिश की गई है. यह पूरी तरह से अपडेट और 1:50,0000 (एक अनुपात पांच लाख) स्केल पर तैयार किया गया है.
सर्वे ऑफ इंडिया ने उत्तराखंड के स्टेट मैप(Uttarakhand New Map) का पहला संस्करण राज्य गठन के बाद वर्ष 2003 में जारी किया था. इसके बाद नक्शे का दूसरा संस्करण वर्ष 2008 में तैयार किया गया. काफी वक्त तक उत्तराखंड में अपडेट नक्शा नहीं मिल सका था. वहीं इस अवधि में रोड नेटवर्क को लेकर बदलाव राज्य में नजर आए हैं. अब नया नक्शा बेहद कारगर साबित होने वाला है. इस तरह से न सिर्फ इसका लाभ आमजन को मिलेगा. यह अपडेट मैप शोधकर्ता, योजनाकार और पर्यटकों के लिए काफी सहायक सिद्ध होने वाला है.
प्रदेश के अहम स्थलों की दूरी शामिल
उत्तराखंड के स्टेट मैप(Uttarakhand New Map) का तीसरा संस्करण भारत के महासर्वेक्षक (सर्वेयर जनरल) हितेश कुमार एस मकवाना की निगरानी में तैयार किया गया है. इस नक्शे को सर्वे ऑफ इंडिया से वेबसाइट www.surveyofindia.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. नए उत्तराखंड के नक्शे में प्रदेश के अहम स्थलों को दर्शाया गया है. उनकी दूरी उनके रूट के हिसाब से तय की गई है. इसके साथ जगहों के नाम कोड के जरिए दिए गए हैं.
नक्शे में दूरी का आकलन किया जा सकता है
उत्तराखंड का नया स्टेट मैप 1:500000 (एक अनुपात पांच लाख) के स्केल पर बनाया गया है. नक्शे का स्केल तय करता है कि जो दूरी एक स्थल से दूसरे स्थल की निकलकर आई है. वह कितने मीटर या किलोमीटर की होगी. वर्तमान मैप को स्केल के हिसाब से देखा जाएगा. एक सेंटीमर धरातल पर पांच किलोमीटर तय किया गया है. स्केल के जरिए नक्शे में दूरी का आकलन किया जा सकता है.