
Bangladesh Violence बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बांग्लादेश में अशांति के बीच हिंदुओं की सुरक्षा के लिए बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम सहित सभी अधीनस्थ मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, “बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की।
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने हिंदुओं के लिए प्रार्थना की Bangladesh Violence
इसके तहत बद्रीनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम सहित सभी अधीनस्थ मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई।” बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बांग्लादेश में मंदिरों को तोड़े जाने और कुछ तत्वों द्वारा हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे अत्याचारों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “बांग्लादेश के हिंदुओं के जीवन की सुरक्षा और उन्हें इस स्थिति से निपटने की शक्ति प्रदान करने के लिए आज मंदिर समिति के अंतर्गत सभी प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया।
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों से मुक्ति के लिए द्वितीय केदारनाथ मदमहेश्वर, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, नृसिंह मंदिर जोशीमठ, सीता माता मंदिर चानी जोशीमठ, गोपाल मंदिर नंदप्रयाग और मां चंद्रबदनी मंदिर देहरादून में भी पूजा-अर्चना की गई।” इस बीच, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने मंगलवार को ढाका में ऐतिहासिक ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया, जहां उन्होंने बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को देश में उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया।