BJP News बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में तमाम संगठनों ने गांधी पार्क से आक्रोश रैली निकाली. राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने आक्रोश रैली का आह्वान किया था. जिसमें पूर्व सैनिक संगठन,सामाजिक संगठनों के साथ ही भाजपा और आरएसएस ने भी आक्रोश रैली में भाग लिया.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पार्टी संगठन के बड़े नेता इस दौरान शामिल रहे। वहीँ प्रदेश भाजपा की सीनियर मीडिया पैनलिस्ट लक्ष्मी अग्रवाल भी बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ इस रैली में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की और बांग्लादेश सरकार से सहयोग और सुरक्षा की मांग दोहराई।
लक्ष्मी अग्रवाल ने बांग्लादेश सरकार के असहयोग पर जताया गुस्सा BJP News
वहीँ आपको बता दें कि बाजार बंद का मिलाजुला असर दिखाई दिया हांलाकि मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप बंद रहे, जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई. व्यापारी संगठनों ने 12 बजे तक दुकानें बंद रखने का फैसला लिया था. आक्रोश रैली में राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने सभी व्यापारियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर हिंदुत्व की शक्ति को प्रदर्शित कर एकता का संदेश देने का आह्वान किया था. इससे पहले सभी प्रदर्शनकारी गांधी पार्क में इकट्ठा हुए, उसके बाद शांति मार्च निकालते हुए पलटन बाजार से होते हुए कचहरी में डीएम को ज्ञापन सौंपा.
रैली में शामिल हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और संगठन के नेता
वहीँ प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है. ऐसे में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. हालांकि आक्रोश रैली के दौरान जगह-जगह यातायात बाधित रहा. जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पुलिस को सर्वे चौक, कनक चौक से आने वाले वाहनों को गांधी पार्क में चल रहे प्रदर्शन को देखते हुए एश्ले हॉल चौक से राजपुर रोड की ओर डायवर्ट करना पड़ा. वहीँ रुद्रपुर के जसपुर में निकाला मशाल जुलूस: बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर पूरे देश भर में इसका विरोध चल रहा है. इसी क्रम में जनपद रुद्रपुर के जसपुर में आज हिन्दू संगठनों ने गांधी पार्क में एकत्र हुए और मशाल यात्रा निकाली. यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए सुभाष चौक पर खत्म हुई.