Char Dham Yatra 2024 चारधाम यात्रा के लिए सोमवार सुबह से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. चारधाम यात्रा पंजीकरण की वेबसाइट खुल गई है. श्रद्धालु अपना पंजीकरण करा सकते हैं. श्रद्धालु टूरिज्म डिपार्टमेंट की वेबसाइट, मोबाइल एप व्हाट्सएप नंबर और टोल फ्री नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. हर साल देश के लाखों श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर जाते हैं. पिछले साल से चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य हो गया है. बिना पंजीकरण के कोई भी श्रद्धालु चारधाम यात्रा नहीं कर पाएगा. चारधाम यात्रा में श्रद्धालु केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करते हैं और यहां दर्शन करते हैं.
गौरतलब है कि पिछले साल 74 लाख तीर्थयात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराया था. चारधाम यात्रा के यात्रा काल में इनमें से 56 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए थे. पर्यटन विभाग का मानना है कि इस बार चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो सकता है. इस साल चारधाम यात्रा की शुरुआत 10 मई से हो रही है.
इन 4 तरीकों से करें चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन Char Dham Yatra 2024
चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु चार तरीके से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. श्रद्धालु पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.