
anokhi khabar मुखानी थाना क्षेत्र में हुई चोरी चर्चा में है और वो भी चोरों की वजह से। मोटा माल हाथ लगने की नीयत से ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए चोरों के हाथ सिर्फ नगदी लगी। इससे वह निराश हुए और जाने से पहले घर में रखी दो अलमारी में मकान मालिक के लिए दो अलग-अलग संदेश लिखे। एक में लिखा माफ करना चोरी के लिए और दूसरे में लिखा, चोरी तो करी पर सोना नहीं मिला, माफ करना चोरी के लिए। ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोहरिया साल मल्ला गली नंबर एक ऊंचा पुल निवासी प्रकाश चंद्र बहुगुणा ने नैनीताल बैंक से विशेष सहायक पद से सेवानिवृत्त हैं। उनके दो बच्चे अन्य प्रदेशों में नौकरी करते हैं और कुछ दिन पहले ही घर आए थे। प्रकाश पत्नी व दोनों बच्चों के साथ बीती 11 अप्रैल को अपने मूल निवास पिथौरागढ़ घूमने चले गए।
डीवीआर ले गए चोर, बैंक ने बचा लिया सोना anokhi khabar


प्रकाश के अनुसार चोर घर से 60 हजार रुपये व चांदी के आभूषण चोरी किए हैं। थानाध्यक्ष पंकज जोशी का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रकाश का कहना है कि उन्होंने अपने घर में सीसीटीवी लगाए हैं, लेकिन चोर जाने से पहले घर से डीवीआर भी निकाल ले गए। वह आमतौर पर सारे जेवर और नगदी बैंक में ही रखते हैं। उनके पास नए नोटों की गड्डियां थी, इसलिए वह उन्हें घर छोड़ गए थे। जेवर वह बैंक लॉकर में ही रखते हैं, जिसकी वजह से वह बच गए।