Chardham Yatra 2024 इस वर्ष पहली बार बद्रीनाथ के लिए शुरू होने जा रही है हेली सेवा। 3970 रुपये में गौचर से बद्रीनाथ पहुंचेंगे यात्री, प्रदेश में चार धाम यात्रा मई से शुरू होने जा रही है, इस बीच यात्रियों के लिए एक बड़ी ख़ुशी की खबर सामने आई है। प्रतिवर्ष केदारनाथ के लिए हेली सेवाओं का संचालन किया जाता है। लेकिन अभी तक बद्रीनाथ के लिए किसी भी प्रकार की कोई हेली सेवा उपलब्ध नहीं थी। इसलिए नागरिक उड्डयन विभाग ने पहली बार बदरीनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। इस मार्ग पर यदि हेली सेवा सफल रहती है तो अगले वर्ष इसकी संख्या बढ़ाई जा सकती है … गौचर से बदरीनाथ का किराया 3970 रुपये रहेगा। इसमें जीएसटी और आईआरसीटीसी का सुविधा शुल्क शामिल नहीं है, वो अलग से देना होगा।
टेंडर हो चुके हैं जारी Chardham Yatra 2024
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि हेली सेवा के लिए टेंडर हो चुके हैं और इसके साथ ही किराया भी तय किया जा चुका है। अगर इस वर्ष यह सफल रहा तो विधिवत अगले साल से यह जारी रहेगी।
किराया सूची—————
गोविंदघाट-गौचर – 3970
गौचर – गोविंदघाट-3960
गौचर-बदरीनाथ – 3960
बदरीनाथ-गौचर – 3960
बदरीनाथ-गोविंदघाट – 1320
गोविंदघाट-बदरीनाथ – 1320
गोविंदघाट-घांघरिया – 2780
घांघरिया-गोविंदघाट- 2780