Coaching Orders दिल्ली कोचिंग हादसे में तीन छात्रों की मौत के बाद देहरादून जिला प्रशासन ने कोचिंग संस्थानों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. जिलाधिकारी सोनिका ने वर्चुअली बैठक आयोजित की, जिसमें उन्होंने राजधानी में जलभराव और बाढ़ वाले क्षेत्र में चल रहे कोचिंग संस्थान मानसून के दौरान बंद करने के निर्देश दिए. साथ ही ऐसे कोचिंग सेंटर और भवन, जिनके बेसमेंट में अलग-अलग प्रकार की गतिविधियां संचालित होती है, उन्हें चिन्हित करने के निर्देश दिए.
कोचिंग सेंटर का निरीक्षण करेंगे एसडीएम Coaching Orders
डीएम सोनिका ने बच्चों के भविष्य और मेहनत को ध्यान में रखते हुए जनपद में संचालित कोचिंग सेंटर और मॉल के बेसमेंट में लोगों की गतिविधि न हो इसका पालन करवाने और एडीएम प्रशासन को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए. साथ ही मानसून और संभावित अतिवृष्टि के मद्देनजर कोई अप्रिय घटना घटित न हो, इसके लिए बेसमेंट कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
एमडीडीए, फायर, नगर निगम और नगर निकाय सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण है, इसलिए विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए भवन मानक और अन्य सभी व्यवस्थाओं का परीक्षण कर लें. शिक्षा विभाग को कोचिंग सेंटर की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं. वहीं, शासन की ओर से जिला स्तर पर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया. जिसमें नगर आयुक्त और जिलाधिकारी की ओर से नामित अधिकारी,जिला अग्निशमन अधिकारी और एसएसपी की ओर से नामित अधिकारी सदस्य बनाए गए हैं.
जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि उत्तराखंड शासन द्वारा संज्ञान लेते हुए राज्य में संचालित अलग-अलग कोचिंग सेंटर और ऐसे भवन, जिनके बेसमेंट में अलग-अलग प्रकार की मानवीय गतिविधियां संचालित हो रही हैं, उनकी जांच कराने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि नगर मजिस्ट्रेट और सभी एसडीएम को संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ शहर में संचालित कोचिंग सेंटर का निरीक्षण करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में संचालित कोचिंग सेंटर पर शासन द्वारा दिए गए बिंदुओं पर जांच कर आख्या भेजने के निर्देश दिए गए हैं.