
Dehradun News जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल के निर्देश पर सफाई व्यवस्था के लिए उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल सहित जिम्मेदार 8 अधिकारियों की टीमें तडके अपने अपने आवंटित क्षेत्रों में निकली तथा कूड़े के ढेरों (GVP), प्रतिदिन की सफाई, कर्मचारियों की उपस्थिति, कारगी ट्रांस्फर स्टेशन, आदि के साथ डोर टू डोर कूड़ा एकत्रिकरण हेतु अनुबंधित फर्मों की गाड़ियों की फील्ड में मूवमेंट की जांच की।
सहत्रधारा आई टी पार्क में डोर टू डोर कूड़ा एकत्रिकरण हेतु अनुबंधित फर्मों की गाड़ियों की पार्किंग की जांच करने पर पाया गया कि कई वाहनों की मूवमेंट नहीं हुआ है तथा फर्मों के 20 वाहन ब्रेकडाउन पाए गए। इसके अतिरिक्त फर्मों के कर्मचारी अपनी वर्दी में भी नही पाए गए।
कारगी स्थित ट्रांस्फर सेन्टर की पार्किंग में केवल 15 वाहन पाए गए जिसमें मै० सनलाईट वेस्ट मैनेजमेंट प्रा० लि0 के 14 तथा मै० इकॉन वेस्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्रा०लि० का 01 वाहन था।
कार्यवाही – कार्य में अनियमित्ता पाए जाने पर उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल द्वारा मै० इकॉन वेस्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्रा०लि० पर रू० रू0 33,600.00, मै०सनलाईट वेस्ट मैनेजमेंट प्रा० लि० पर रू0 33,200.00 तथा मै० इकॉन वाटर ग्रेस प्रा०लि० पर रू0 9,500.00, इस प्रकार कुल रू० 76,300.00 का अर्थदण्ड आरोपित किया गया।
निर्देश–
उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल द्वारा डोर टू डोर कूड़ा एकत्रिकरण हेतु अनुबंधित फर्मों के प्रतिनिधियों को सख्ती के साथ निर्देशित किया गया कि भविष्य में डोर टू डोर कूड़ा एकत्रिकरण के साथ साथ चिन्हित GVP की साफ सफाई करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न वरती जाए तथा गाड़ियों का रख रखाव उचित प्रकार से किया जाए जिससे गाड़ियों ब्रेकडाउन में न रहें। इसके अतिरिक्त डोर टू डोर कूड़ा एकत्रिकरण व्यवस्था की निगरानी में कार्य कर रही फर्मों को भी निर्देशित किया गया कि वह डोर टू डोर कूड़ा एकत्रिकरण हेतु अनुबंधित फर्मों के वाहनों के मूवमेंट की सघन जांच करते हुए प्रतिदिन की आख्या उनको उपलब्ध कराएं।