
Dhami Haldwani लोकसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में उत्तराखंड सरकार विभिन्न योजनाओं के लोकार्पणों से माध्यम से जनता को सौगात दे रही है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने नैनीताल जिले को 778 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी.
778 करोड़ की विकास योजनाओं का तोहफा Dhami Haldwani

हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित रोडवेज वर्कशॉप, काठगोदाम में बस टर्मिनल का शिलान्यास, गौलापार में ड्राइविंग स्कूल, नैना देवी मंदिर सौन्दर्यकरण, सहित नलकूप निर्माण, सड़कों के सौन्दर्यकरण सहित हल्द्वानी और लालकुआं की दो बड़ी सीवरेज योजनाएं की सौगात दी है। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.