doon police रविवार शाम एक घटना और उसके बेहद कम समय में कामयाबी से एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस को प्रशंसा मिली है। आपको बता दें की ये मामला रक्षा बंधन के दिन रविवार का है जब 17.30 बजे एम्स पुलिस चौकी मे फरियादी गोविंद कुमार पुत्र स्व० दीपचंद निवासी 436 आवास विकास ऋषिकेश ने सूचना दी की उनकी नाबालिग पुत्री सायं 16.00 बजे अपने घर से गुरु रामराय पब्लिक स्कूल के पास ट्यूशन पढ़ने गई थी जो अभी तक घर वापस नही आयी है। ये सुचना उच्च अधिकारी गणों को देकर कंट्रोल के माध्यम से जनपद के समस्त थानो को सूचना दी गयी। नाबालिक के गुमशुदा होने की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी एम्स द्वारा तत्काल दो अलग-अलग टीम गठित कर सीसीटीवी कैमरे देखने के लिए टीम बनाई गयी।
गुरु रामराय स्कूल से भरत विहार, काले की ढाल, सिटी गेट आई.डी.पी.एल. और कैनाल गेट तक सीसीटीवी कैमरे में देखकर कैमरे के माध्यम से उसका पीछा किया गया और लापता बालिका कैनाल गेट के पास से सकुशल बरामद हो गई। इस सफल खोजबीन के बाद मिली बालिका को उसके परिजनों के सकुशल सौंपा गया वहीँ अपनी बिटिया को इतने कम समय में ही सामने देखकर उसके परिजनों ने पुलिस चौकी एम्स एवं ऋषिकेश पुलिस का धन्यवाद किया। आपको बता दें कि शानदार सफलता पाने वाली इस टीम में चिंतामणि मैठाणी , (चौकी प्रभारी ,एम्स) , हे०का० सुनील कुमारका० कुलदीप चौधरी शामिल थे।