Mehsana Viral Video लापरवाही कहें या नीयति लेकिन मौत का ये वीडियो आपको हैरान कर देगा जो सामने आया है गुजरात के मेहसाणा से जहाँ की स्पर्श विला सोसायटी से दिल दहला देने वाली घटना है. जहां सोसायटी में साइकिल चला रही 4 साल की बच्ची को एक कार कुचलते हुए चली गई. जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसे देखकर आप के रोंगटे खड़े हो जाएंगे. पूरा मामला मेहसाणा की स्पर्श वीला सोसायटी का है. सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार सोसायटी के अंदर एक लड़की अकेले साइकिल चलाते हुए जा रही थी. इसी बीच सोसायटी के मोड़ के पास एक कार आ गई. जिससे बच्ची डर गई और साइकिल लेकर गिर गई.
सोसाइटी में हुआ दर्दनाक हादसा Mehsana Viral Video
वहीं, बच्ची को देखते हुए भी लापरवाह कार चालक नहीं रुका और बच्ची पर कार चढ़ा दी. कार के नीचे आते ही मासूम बच्ची कुचल गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बच्ची की पहचान 4 वर्षीय दिशा पटेल के रूप में हुई है. बच्ची की मौत से परिवार सदमे में है.
साभार लिया गया देखिये दिल दहला देने वाला वीडियो https://twitter.com/i/status/1825367197323067636
हैरानी तो इस बात की है कि बच्ची जब साइकिल लेकर गिरी, अगर उसी समय कार चालक ब्रेक लगा देता तो उसकी जान बच जाती. इस घटना से बच्ची का परिवार सदमे में है. हालांकि, अभी कार चालक की डिटेल्स सामने नहीं आ पाई है. फिलहाल कार चालक की पहचान सीसीटीवी के आधार पर किया जा रहा है. पैरेंट्स की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.लेकिन ऎसी घटनाओं से हमे और आपको कभी न भूलने वाला सबक भी मिलता है जो किसी और की जान भी बचा सकता है।