
चाईनीज मांजा बेचने वाले 3 लोगों के विरूद्व दर्ज किये अभियोग
सभी अभियुक्तों के विरूद्व की जा रही वैधानिक कार्यवाही
देहरादून, 15 जनवरी: अब देहरादून पुलिस मुसीबत बनते जा रहे चाइनीज मांजा(Chinese Manja) के खिलाफ सख्त एक्शन में आ गई है। लिहाज़ा अलग अलग स्थानो पर चाईनीज मांजे के कारण हुई दुर्घटनाओ के बाद खुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित चाईनिज मांजा बेचने वालो के विरूद्व कार्यवाही हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए है।
जिसके तहत जनपद के नगर/देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाते हुए चाईनीज मांजा(Chinese Manja) बेचने वालो के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चाईनीज मांजा बेचने वाले दुकानदारो के विरूद्व अभियोग दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
दून पूलिस द्वारा की गई कार्यवाही पर डालिये एक नज़र –
1- थाना नेहरूकालोनी
थाना नेहरूकालोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान नवादा चौक के पास एक दुकान के अन्दर से 12 चकरी व 29 रील चाईनीज मांझे तथा नौका चौक दुधली रोड पर चौहान स्टेशनरी से 14 रील व 18 लच्छी चाईनीज मांजा(Chinese Manja) बरामद किया गया। दोनो दुकानदारों द्वारा चाईनीज मांजा बिक्री किये जाने पर उनके विरुद्ध थाना नेहरूकालोनी पर मु0अ0सं0 21/2025 धारा 125/223(ख) बीएनएस तथा मु0अ0स0 22/2025 धारा 125/223(ख) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
2- कोतवाली डोईवाला
कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा चाईनीज मांजा बेचने वालो के विरूद्व चैकिंग अभियान के तहत माजरी चौक पर चैकिंग के दौरान योगेश पुत्र सुरेश सिंह निवासी रेशम माजरी थाना डोईवाला देहरादून , को सड़क किनारे फड़ लगाकर चाइनीज मांझा बेचते हुए पाये जाने पर मौके से अभियुक्त के पास से 07 रील चाइनीज मांझे को बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली में धारा 223 (ख) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।