
Doon Traffic इसमें कोई दो राय नहीं है कि लम्बे समय से स्मार्ट सिटी देहरादून की ट्रेफिक कंट्रोल करने की जद्दोजहद खत्म नहीं हो रही है। अफसर बदले , रणनीति बदली लेकिन नहीं बदले हालात , शहर में दोपहर बाद लगने वाले भीषण जाम की समस्या अब पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी है। ऐसे में गृह सचिव शैलेश बगोली ने राज्य में खासकर देहरादून और अन्य बड़े शहरों में यातायात की समस्या को लेकर पुलिस और परिवहन विभाग तथा अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ बैठक की। गृह सचिव ने अधिकारियों को यातायात की समस्या के समाधान के लिए जल्द ही अल्पकालिक और दीर्घकालिक योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए।
ट्रेफिक और भीड़भाड़ से निपटने के सख्त निर्देश Doon Traffic
आपको बता दें कि प्रमुख सड़कों पर बड़े बड़े स्कूल और बोर्डिंग हैं जहाँ वीआईपी गाड़ियों और अभिभावकों की वजह से आम आदमी को गुजरना किसी जंग जीतने से कम नहीं होता है। अब एक बार फिर कवायद करते हुए सचिव बगोली ने यातायात निदेशालय को देहरादून समेत सभी जिलों में यातायात व्यवस्था को गृह सचिव ने यातायात जाम को दूर करने के लिए आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही अन्य संस्थाओं और एजेंसियों द्वारा किए गए कार्यों का भी अध्ययन कर उन्हें अपनी योजनाओं में शामिल किया जाना चाहिए।
गृह सचिव बगोली ने अधिक यातायात जाम वाले स्थानों पर नए पार्किंग स्थलों की पहचान करने के साथ-साथ नई सड़कों के निर्माण और पक्कीकरण पर ध्यान देने के निर्देश दिए। वाणिज्यिक संस्थानों, मॉल, रेस्टोरेंट आदि को अपने पार्किंग स्थलों का उपयोग करने के लिए प्रवर्तन बढ़ाया जाना चाहिए। गृह सचिव ने शहर में रेहड़ी-पटरी वालों के लिए मोबाइल वेंडिंग जोन बनाने की दिशा में भी काम करने को कहा।
इस बैठक में सभी बड़े और अनुभवी अफसरों को उन्होंने रेड लाइट उल्लंघन पहचान प्रणाली को सुव्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चौराहों पर स्वचालित रेड लाइट सिग्नल बढ़ाए जाएं। साथ ही, स्वचालित मोड को अधिकांश समय चालू रखा जाना चाहिए ताकि सिस्टम यातायात प्रवाह को समझ सके और खुद को अपग्रेड कर सके। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र के साथ लगातार समन्वय करके यातायात समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए। देखना होगा कि एक बार फिर शुरू हुई इस कवायद का शहरवासियों को कितना फायदा मिलता है।