
high court nainital उत्तराखंड उच्च न्यायालय के लिए नए परिसर के रूप में सबसे उपयुक्त स्थान आई डी पी एल सबसे उपयुक्त स्थान है और राज्य सरकार को माननीय उच्च न्यायालय के फुल कोर्ट निर्णय को तत्काल लागू करने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए यह बात उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने माननीय उच्च न्यायालय के आज के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए कही।
हाइकोर्ट के लिए आई डी पी एल सबसे उपयुक्त high court nainital

उन्होंने कहा कि अगले पचास से सौ वर्षों की कल्पना करते हुए साठ से सौ जजों वाली हाइ कोर्ट के लिए जितनी भूमि चाहिए वह आईडीपीएल में उपलब्ध है और वादी,वकील ,अधिकारियों v और न्यायाधीशों की आवासीय सुविधाओं , एयर सड़क रेल कनैक्टिविटी के हिसाब से भी सभी सुविधाएं पहले से ही उपलब्ध हैं।
धस्माना ने कहा कि राजनैतिक दलों व राजनैतिक नेताओं को क्षेत्रीयता की भावना से ऊपर उठकर नैनीताल का पर्यावरण व उसका पर्यटक स्वरूप और नैसर्गिक सुंदरता बचाने के लिए भी हाइकोर्ट का स्थानांतरण आवश्यक है।