
Lachhiwala Nature Park हरे भरे साल के पेड़ों से घिरा ये है देहरादून में मौजूद लच्छीवाला नेचर पार्क जो पर्यटकों के लिए मौज-मस्ती का परफेक्ट डेस्टिनेशन है। गर्मियों में खासकर बच्चे हों या बड़े सभी लच्छीवाल का जमकर लुत्फ़ उठाते हैं। प्रकृति के नज़ारों के अलावा, पर्यटक यहाँ पानी के कुंडों में नहाने का मज़ा लेते हैं। आइये आपको इस कैंपस में ले चलते हैं जहाँ हरे-भरे जंगलों से घिरे छोटे-छोटे सीढ़ियों से चुपचाप गिरते पानी के विशाल कुंड आपके परिवार और दोस्तों के साथ शानदार समय बिताने का एक बेहतरीन मौक़ा बन सकते है।
पर्यटकों को भा रहा लच्छीवाला नेचर पार्क Lachhiwala Nature Park
लच्छीवाला मुख्य देहरादून शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर देहरादून-ऋषिकेश-हरिद्वार राजमार्ग पर स्थित है। आप अपने व्यस्त जीवन की भागदौड़ से दूर ठंडे पानी और साल के पेड़ों की छाया में कुछ समय बिताने का आनंद ले सकते हैं। लच्छीवाला में स्थित स्नानागार और कुंड सुसवा नदी के छोटे-छोटे आउटलेट हैं। यह नदी असन के पास स्थित स्रोत से निकलती है, जो देहरादून रोड पर असरोरी के पूर्व की ओर बहती है।
ऐसा माना जाता है कि सुसवा नदी किसी अन्य नदी से मिलने के बाद सीधे गंगा में मिल जाती है। यही बात यहाँ के पानी को अनोखा बनाती है। यह एक प्राकृतिक जल पार्क है, जहां आप तैराकी, नौका विहार जैसी मनोरंजक वाटर स्पोर्ट्स का मज़ा ले सकते हैं। दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए लच्छीवाला एक परफेक्ट स्पॉट है।
सोमवार को छोड़कर सभी दिनों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक लच्छीवाला जा सकते हैं। यहाँ का मौसम हमेशा सुहाना रहता है, लेकिन अगर आप ठंडक और आराम करना पसंद करते हैं तो गर्मियों के मौसम में इस जगह को देखना बहुत ही अच्छा रहेगा। गर्मियों के दौरान यहाँ के पूल सभी को शांत और आरामदेह समय प्रदान करते हैं। वयस्कों के लिए प्रवेश शुल्क 60 रुपये और बच्चों के लिए 30 रुपये है। तो इंतज़ार किसका है आज ही निकल पढ़िए देहरादून लच्छीवाला के इस रोमांचक नेचर पार्क की सैर करने …..