
Modi Dhami News कैबिनेट विस्तार की संभावनाओं , विकास योजनाओं और प्रदेश सरकार के रिपोर्ट कार्ड के साथ पीएम मोदी के सामने सीएम धामी ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा। की तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्हें महासू देवता मंदिर की प्रतिकृति, श्री बद्रीनाथ धाम की प्रसाद सामग्री एवं शॉल भेंट की। इस दौरान प्रधानमंत्री से जौनसार बावर क्षेत्र में स्थित महासू देवता मंदिर क्षेत्र को मास्टर प्लान के तहत विकसित करने हेतु चर्चा की। हालांकि संभावनाएं लगायी जा रही है कि अब मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार कभी भी हो सकता है।
PM मोदी से CM धामी की ख़ास थी मुलाकात Modi Dhami News


लेकिन अंदरखाने सुगबुगाहट तेज़ है कि अबकी बार मंत्रिमंडल में बहुत बड़ा उलटफेर भी हो सकता है जिसका फ़ाइनल स्वरुप सीएम को पीएम सेमिल गया है। सूत्र बताते हैं कि 2 से 3 मंत्री जहाँ बाहर हो सकते हैं वहीँ 4 नए विधायकों को मंत्री पद दिया जा सकता है जिसकी लिस्ट भी फ़ाइनल हो गयी है।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री से Integrated Manufacturing Cluster खुरपिया के अनुमोदन, देहरादून-मसूरी रेल लाइन परियोजना की स्वीकृति, प्रस्तावित ज्योलिकांग -वेदांग 05 किमी, सीपू-तोला 22 किमी. और मिलम- लैपथल 30 किमी टनल परियोजनाओं की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति का अनुरोध भी किया।साथ ही मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के प्रथम चरण में 16 मंदिरों के समग्र विकास एवं मंदिर मार्गों को 02 लेन करने के लिए 01 हजार करोड़ रुपये की सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया गया।प्रधानमंत्री से राज्य में निवेश प्रोत्साहन के लिए Multi Modal Logistics Park (MMLP) तथा औद्योगिक विकास हेतु BHEL हरिद्वार से राज्य को भूमि हस्तान्तरण का अनुरोध किया।