Mona Lisa इटली के पेंटर लियोनार्डो द विंची की बनाई मोना लिसा पेंटिंग सालों से लोगों की दिलचस्पी का विषय बनी हुई है. 1860 के दशक में कला के विद्वानों ने इसे मास्टरपीस बताना शुरू कर दिया था. मोना लिसा उन पहली पेंटिंगों में से एक है जिसमें बैठे हुए सब्जेक्ट को एक काल्पनिक लैंडस्केप के आगे दिखाया गया हो. पेंटिंग को शुरू से ही कला की दुनिया में सराहया जाता रहा है. 1860 के दशक में कला के विद्वानों ने इसे मास्टरपीस बताना शुरू कर दिया था. लेकिन उस समय तक भी यह पेंटिंग आम जनता पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाई थी. चीजें तब बदली जब 1911 में मोना लिसा के चोरी होने की खबर आग की तरह फैल गई.
मोना लिसा पेंटिंग सालों से लोगों की दिलचस्पी का विषय Mona Lisa
मोना लिसा पेंटिंग को 1804 में पेरिस के लूव्र म्यूजियम में टांगा गया था. लेकिन 19वीं शताब्दी तक भी इसे देखने वालों की ज्यादा भीड़ नहीं हुआ करती थी. इस पेंटिंग की किस्मत बदली साल 1911 में. दरअसल, 21 अगस्त, 1911 को इटली के कुछ लोगों ने लूव्र म्यूजियम से पेंटिंग को गायब कर दिया. इन चोरों में से एक व्यक्ति म्यूजियम में कर्मचारी था. उन लोगों का मानना था कि क्योंकि लियोनार्डो द विंची इटली के थे, इसलिए यह पेंटिंग इटली की धरोहर है. वो लोग इस पेंटिंग को वापिस इटली लेकर जाना चाहते थे.
पाब्लो पिकासो से हुई पूछताछ
चूंकि मोना लिसा ज्यादा प्रसिद्ध नहीं थी, इसलिए पूरे एक दिन तक किसी का इस पर ध्यान भी नहीं गया कि पेटिंग चोरी हो चुकी है. चोरी की खबर फैलती ही आम लोगों के बीच पेंटिंग चर्चा का केंद्र बिंदु बन गई. मोना लिसा पेंटिंग की चोरी इतनी बढ़ी घटना बन गई कि फ्रेंच कैबिनेट की इस मामले पर एक मीटिंग बुलाई गई. पेंटिंग को जगह-जगह ढूंढा जाने लगा. पेंटिंग का पता लगाने वाले को एक बड़ा इनाम देने की घोषणा भी हुई. इस बीच चोरी का शक स्पेन के महान पेंटर पाब्लो पिकासो पर भी गया था. हालांकि, कुछ सबूत न मिलने पर उन्हें जाने दिया गया.
म्यूजियम में पेंटिंग की खाली जगह को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, उस समय मोना लिसा के पोस्टकार्ड छपने लगे. कुछ लोगों ने तो मोना लिसा के जैसी गुड़िया भी बनानी शुरु कर दी थी. जब 2 सालों बाद ‘मोना लिसा’ वापस मिली तो लाखों लोग लूव्र म्यूजियम पेंटिंग देखने पहुंचे. आकंड़ों के मुताबिक, सिर्फ मोना लिसा को देखने ही दो दिनों में एक लाख से ज्यादा लोग म्यूजियम आए थे.
मोना लिसा का अमेरिका से लेकर रूस तक का दौरा
इस पूरी घटना ने मोना लिसा की तस्वीर को लोगों के दिमाग में अच्छे से गढ़ दिया. दुनियाभर के लोगों में यह महिला पहचानी जानें लगी. 1963 में मोना लिसा सात हफ्तों के लिए फ्रांस से अमेरिका के दौरे पर गई थी. अमेरिका के नेशनल गैलरी ऑफ आर्ट और न्यूयॉर्क मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में पेंटिंग को देखने दस लाख से ज्यादा लोग उमड़ पड़े थे. पीबीएस की रिपोर्ट के मुताबिक, मोना लिसा का ऐसा ही स्वागत रूस और जापान में भी देखा गया जब 1974 में पेंटिंग को वहां के म्यूजियम में प्रदर्शित किया गया.