
Nainital sports teacher गुरु शिष्य का रिश्ता सम्मान और भरोसे का होता है लेकिन कभी ऎसी घटना भी सामने आ जाती है जो न सिर्फ हैरान करती है बल्कि शर्मशार भी कर देती है। अब ये घटना ही पढ़ लीजिये जो नैनीताल के एक मशहूर स्कूल में सामने आयी है जहाँ एक खेल टीचर अपनी स्टूडेंट जो महज 10वीं की नाबालिग छात्रा है उसको लेकर फरार हो गया है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक शहर निवासी एक व्यक्ति ने हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया उनका व उनके बड़े भाई का परिवार एक साथ रहता है. उनकी नाबालिग भतीजी शहर के एक जाने माने स्कूल में 10वीं की छात्रा है. तीन जुलाई को उनकी भतीजी स्कूल गई थी, लेकिन, छुट्टी के बाद वह घर नहीं लौटी.
आरोपी शिक्षक की तलाश शुरू Nainital sports teacher
जिसके बाद भाभी बेटी को ढूंढने के लिए स्कूल पहुंचीं. तब पता चला कि बेटी आज स्कूल आई ही नहीं थी. इस बारे में परिवार वालों ने जब जानकारी जुटाई तो उसकी सहेली ने बताया कि स्कूल का फुटबाल कोच नाबालिग छात्रा को अपने संग स्कूटी पर बैठाकर ले गया है. जब पूरे मामले में खेल टीचर के बारे में जानकारी जुटाई गई तो खेल टीचर भी घर से गायब मिला. परिजनों का कहना है कि आरोपी खेल टीचर बहला-फुसलाकर उनकी नाबालिग बेटी को भगा ले गया है.
देवभूमि को शिक्षा का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है और नैनीताल तो इसका बेहद मशहूर सेंटर है ऐसे में ये घटना दुखद है। इस मामले में अब हल्द्वानी पुलिस ने मीडिया को बताया कि खेल टीचर द्वारा पर नाबालिग को भागने के आरोप में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. सर्विलांस की मदद से नाबालिग व आरोपित दोनों की तलाश की जा रही है. पुलिस की टीम दोनों को जल्द से जल्द बरामद कर लेगी. परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द छात्रा को बरामद करने की गुहार लगाई है. परिजनों का कहना है छात्रा के साथ कोई अनहोनी घटना ना हो जाए.देखना होगा कि कब तक पुलिस इस आरोपी कलयुगी टीचर को अरेस्ट कर स्टूडेंट को बरामद कर पाती है।