Raksha Bandhan मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बार भी रक्षा बंधन पर महिलाओं को बड़ी सौगात दिया है. रक्षा बंधन के दिन महिलाएं उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में फ्री सफर कर सकेंगी. उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक (संचालन) सीपी कपूर ने इसको लेकर आदेश जारी किए है. उत्तराखंड परिवहन निगम की तरफ से जारी आदेश में साफ किया गया है कि रक्षाबंधन के दिन उत्तराखंड राज्य के भीतर उत्तराखंड परिवहन निगम बसों में महिलाएं फ्री सफर कर सकती है. उनसे कोई किराया नहीं लिया जाएगा.
राखी पर रोडवेज की बसों में फ्री सफर Raksha Bandhan

परिवहन सचिव ब्रजेश संत की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया था कि इस नि:शुल्क यात्रा का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. परिवहन निगम के महाप्रबंधक (संचालन) सीपी कपूर की ओर से जारी नि:शुल्क यात्रा संबंधित आदेश के अनुसार रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को प्रदेश के भीतर उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से संचालित साधारण बसों के किराये में शत-प्रतिशत छूट दिया जाएगा. हालांकि, परिचालक की ओर से ई-टिकट मशीन से या फिर लगेज बुक से गन्तव्य का टिकट बनाया जायेगा. और धनराशि की जगह पर शून्य अंकित किया जाएगा.
