
Rangers Accident Rishikesh उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा हो गया है। राजाजी नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व को मिली नई गाड़ी का ट्रायल करते हुए अचानक टायर फट गया। इससे उसमें सवार दो वन अधिकारियों समेत चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। लक्ष्मणझूला पुलिस थाने के प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि दुर्घटना में एक महिला वन अधिकारी वाहन से निकलकर चीला नहर में गिरने से लापता हो गई हैं।
राजाजी टाइगर रिजर्व के 2 वन अधिकारियों सहित 4 की मौत Rangers Accident Rishikesh

पुलिस ने बताया कि यह घटना चीला बिजलीघर के आगे उस वक्त हुई जब वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से भरी गाड़ी पेड़ से टकरा गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आठ व्यक्तियों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश पहुंचाया। इनमें से चार को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, जबकि चार अन्य घायल हो गए।
मृतकों में चीला के वन रेंजर शैलेश घिल्डियाल, इको टूरिज्म रेंजर प्रमोद ध्यानी, सैफ अली खान और कुलराज सिंह शामिल हैं। घटना में डॉ राकेश नौटियाल, हिमांशु गोसाई, अमित सेमवाल और अंकुश घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। राजाजी पार्क की वन्यजीव प्रतिपालक आलोकी देवी लापता हैं। तलाश के लिए राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), फायर सर्विस, जल पुलिस और स्थानीय पुलिस की मदद से चीला नहर में राफ्टिंग के साथ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।