
Saurabh Bahuguna मंत्रियों को आपने एसी रूम में बैठ कर आदेश झाड़ते तो आपने खूब देखा होगा लेकिन उत्तराखंड में एक मंत्री ऐसे भी हैं जो क्षेत्र में आई बाढ़ से हो रही समस्याओं को करीब से महसूस करने के लिए खुद ही पानी में उतर गए। पहाड़ों में यूँ तो बारिश का कहर चारों तरफ मुसीबत बन रहा है। लगातार सीएम धामी और जिलों के अफसर मीटिंग , दौरे करते हुए अलर्ट मोड़ में स्थिति को सम्हालने में जुटे हैं इस बीच कुछ दिलचस्प तस्वीरें भी सामने आई है जहाँ सूबे के युवा कैबिनेट मिनिस्टर और सितारगंज के विधायक सौरभ बहुगुणा घुटने भर उफनाते जल सैलाब के बीच खुद बाढ़ में उतर कर हालात का जायज़ा लेते दिखाई दिए हैं। देखिये तस्वीरें –
मंत्री सौरभ के ज़ज़्बे से लोग दिखे प्रभावित Saurabh Bahuguna
इस तस्वीर में नज़र आ रहे मिनिस्टर सौरभ बहगुणा को देख कर निश्चित ही सीएम धामी को तसल्ली हो रही होगी कि उनकी टीम में ऐसे मिनिस्टर भी हैं जो केवल ऐसी रूम में बैठकर ही आदेश जारी नहीं करते बल्कि खुद फील्ड में उतर कर आम जनता को हो रही समस्याओं को अपनी नज़रों से देखकर उसका समाधान निकालते हैं। ये तस्वीरें सितारगंज विधानसभा के उन इलाकों की है जहाँ पानी का कहर लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। स्थानीय प्रभावितों के साथ साथ अपनी टीम और अधिकारीयों के संग जब मिनिस्टर सौरभ बहुगुणा घुटन भर उफनाते इस पानी में उतरे तो उनके साथ लोग भी चल पड़े।
क्या दूसरे मंत्री भी लेंगे सीख ?