Sexual Assault दोपहर करीब 1 बजे का वक्त जगह- गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में गंग नहर किनारे बना छोटा हरिद्वार। इसी मुरादनगर की एक महिला अपनी बेटी के साथ गंग नहर में नहाने जाती है। नहाने के बाद जब महिला घाट किनारे बने चेंजिंग रूम में कपड़े बदलने के लिए जाती है, तो उसकी नजर पड़ती है एक सीसीटीवी कैमरे पर। कैमरे का फोकस पूरी तरह से चेंजिंग रूम की तरफ था। हैरान-परेशान महिला तुरंत बाहर निकलती है और आसपास के लोगों से पूछताछ करती है। पूछने पर पता चलता है कि इस कैमरे की लाइव फीड घाट पर बने प्राचीन शनि मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी के मोबाइल से कनेक्ट है।
चेंजिंग रूम में लगा कैमरा मोबाइल से कनेक्ट था Sexual Assault
अब घाट पर हंगामा मच जाता है। महिला महंत के पास पहुंचती है और कैमरे के बारे में पूछती है। इसपर महंत बिगड़ जाता है और महिला को ही अपशब्द कहकर वहां से भगा देता है। महिला सीधे पुलिस थाने पहुंचती है और महंत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराती है। पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच जाता है। महंत को हिरासत में लेने के लिए पुलिस की टीमें गंगनहर पहुंचती हैं, लेकिन तब तक वो फरार हो चुका होता है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, 2 दिन की फुटेज में ही 75 महिलाएं कपड़े चेंज करते हुए रिकॉर्ड हुई हैं।
क्यों कहा जाता है छोटा हरिद्वार?
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब छोटा हरिद्वार कानून के पचड़े में फंसा है। देश की राजधानी दिल्ली से मेरठ की तरफ चलने पर करीब 30 किलोमीटर दूर बसे मुरादनगर कस्बे में गंगानगर होकर गुजरती है। इस गंगनहर के किनारे लोगों के नहाने के लिए घाट बने हैं। खाने-पीने के लिए रेस्टोरेंट है। और साथ ही कुछ छोटे-छोटे मंदिर भी बने हैं। मां गंगा का बहता पानी और मंदिर की घंटियों की गूंज… यही वजह है कि इस जगह को छोटा हरिद्वार कहा जाता है। अक्सर गर्मी के मौसम में दिल्ली-एनसीआर के लोग यहां एक दिन की पिकनिक मनाने आते हैं। वहीं, स्थानीय लोगों की भीड़ तो घाट पर हमेशा लगी ही रहती है।
इस मामले में डीसीपी ने बताया कि इस मामले की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि घाट पर लगे करीब 8-10 कैमरों में 1 कैमरा ऊपर से खुले चेंजिंग रूम के ऊपर है। वहां से जब्त किए गए डीवीआर में 5 दिन की फुटेज मिली है। इसमें करीब 300 वीडियो मिले हैं। यह कैमरा कब लगा और कब से रिकॉर्डिंग हो रही थी, इसकी जांच की जा रही है। इसमें अन्य लोगों भी भूमिका की जांच की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिस मूवमेंट के साथ-साथ अन्य कैमरों को भी चेक करवाया जा रहा है।
डीसीपी ने बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। चेंजिंग रूम पर सीसीटीवी कैमरे की पुष्टि भी हुई है। इसमें मुकेश गिरी पर धारा 354 के साथ 354(ग), 504 और 506 के साथ केस दर्ज किया गया है। सभी फैक्ट्स को चेक किया जा रहा है। दूसरी तरफ मामले की जानकारी के बाद प्रशासन की टीम ने पहुंच कर जांच की और चेंजिंग रूम को ऊपर से कवर करवाया। साथ ही घाट के आसपास बनी अवैध दुकानों को भी जेसीबी की मदद से हटाया।