
उत्तर भारत के बड़े हिस्से में कंपकपा देने वाली सर्दी का सितम जारी है। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है। उत्तराखंड के छह जिलों में अगले दो दिन कोहरा परेशान करेगा। मौसम विभाग ने उधमसिंंहनगर के लिए ऑरेंज और हरिद्वार, दून, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।
हरिद्वार और उधमसिंंहनगर में घना और अन्य जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा पड़ने की आशंका है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि वातावरण में आर्द्रता का प्रतिशत बढ़ने से कोहरा ज्यादा रहेगा। मैदानी इलाकों में आर्द्रता सौ फीसदी तक पहुंच रही है। कहा कि वाहन चालकों को खास एहतियात बरतने को कहा गया है।
प्रदेश के पहाड़ी एवं मैदानी इलाकों में नौ और दस जनवरी को हल्की बारिश के आसार है। वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि प्रदेश में नौ जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।
दून में रात को ठंडी हवाएं चलने से सर्दी में इजाफा हो गया है। जहां रात का पारा सात से आठ डिग्री चल रहा था। अब वह सीधे सामान्य से एक डिग्री कम 5.1 डिग्री पर पहुंच गया है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को अपने बुलेटिन में यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाए रहने और उसके बाद धीरे-धीरे कम होने की संभावना है। अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है।