Uttarakhand IAS उत्तराखंड में कुछ महीनो बाद ही नेशनल गेम होने जा रहे हैं वहीं नेशनल गेम से पहले आईएएस अधिकारी प्रशांत आर्य को युवा कल्याण एवं खेल विभाग का निदेशक बना दिया गया है.. प्रशांत आर्य अपने कामकाज को लेकर लगातार सुर्खियों में रहते है… वहीं उनकी एक ईमानदार छवि है साथ ही बिना किसी ढील रवैया के हर काम को पूरा करते हैं.. इसी वजह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्य ने उन्हें अब यह बड़ी जिम्मेदारी दी है…
सीएम धामी के पसंदीदा IAS अफसरों में शुमार प्रशांत आर्य को इस बड़ी जिम्मेदारी को दिया गया है… जबकि कुछ महीने बाद ही उत्तराखंड में नेशनल गेम होने जा रहे हैं जिनमें देशभर से खिलाड़ी शामिल होंगे। वहीं अब आईएएस प्रशांत आर्य के सामने एक बड़ा चलेंज होगा कि वो किस तरह से बिना किसी समस्या के नेशनल गेम को सफल बना सके…