
Uttarakhand Weather
Uttarakhand Weather उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में तो लोग बारिश के लिए तरसने लगे हैं। 19 अप्रैल को कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई थी, लेकिन इसके बाद से मौसम विभाग के पूर्वानुमान भी सटीक नहीं बैठ रहे हैं। साथ ही अब गर्मी भी बढ़ने लगी है। शुक्रवार 26 अप्रैल की सुबह से ही देहरादून में तेज धूप निकल गई थी। वहीं, राज्य मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 28 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश की संभावना है। 29 और 30 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है।
पांचों दिन येलो अलर्ट
Uttarakhand Weather

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने आज से लेकर 30 अप्रैल तक बारिश प्रभावित जिलों के साथ ही उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाएं चलने, आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्ति की गई है। साथ ही 27, 29 और 30 अप्रैल को चार हजार मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी उम्मीद है। 27 अप्रैल से लेकर तीन मई तक अधिकतम तापमान क्रमशः 32, 34, 34, 32, 31, 33, 34 डिग्री रहने का अनुमान है। इसी तरह न्यूनतम तापमान 20, 22, 19, 18, 17, 19, 22 डिग्री रह सकता है। दो अप्रैल को छोड़कर बाकी सारे दिन देहरादून में कहीं कहीं बादल भी रहेंगे।