VALUE PLUS STORE अगर आप अपने घर के लिए इलेक्ट्रिक गुड्स खरीदने की सोच रहे है और कम बजट और बढ़ती मंहगाई से टेंशन में हैं तो बेफिक्र हो जाइये क्योंकि देश का सबसे भरोसेमंद ब्रांड वैल्यू प्लस आपके साथ मौजूद है जो आम लोगों की जेब और बजट का पूरा ख्याल रखती हैं इसी को सच साबित करते हुए उत्तर भारत की नंबर 1 इलेक्ट्रोनिक रिटेल चेन वैल्यू प्लस का आज मोहनलाल गंज के सबसे बड़े इलेक्ट्रोनिक शोरूम के भव्य उद्घाटन किया जहाँ शहर की भारी भीड़ उमड़ी जहाँ घरेलू इस्तेमाल में आपकी किचेन से लेकर बेडरूम और बाथरूम तक यूज़ होने वाले इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का बेहद शानदार कलेक्शन नज़र आया। ख़ास बात ये भी है कि मंहगाई के इस दौर में आपको इस स्टोर पर बेहद आसान किश्तों और रियायती दरों पर ये प्रोडट्स उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
यहाँ आपको मिलेगा सुनिश्चित उपहार VALUE PLUS STORE
मोहनलाल गंज के इस शानदार कैम्पस में हुए इस भव्य उदघाटन का शुभारंभ मोहनलाल गंज स्टोर के संचालक और प्रबंधक श्रीमती रिंकू मिश्रा, अरविंद मिश्रा एवम वैल्यू प्लस के डायरेक्टर करन अग्रवाल, मयूर अग्रवाल एवं सभी इलेक्ट्रोनिक ब्रांड के उच्च अधिकारियों ने मिलकर दीप प्रज्वलित के साथ किया l यहाँ आपको बता दें कि वैल्यू प्लस अपने ग्राहकों को सबसे कम EMI पर इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट देता है और साथ ही साथ सेल्स के बाद बेहतर सर्विस उपलब्ध करवाता है l
60 % तक डिस्काउंट
990 की आसान किश्त वो भी 0% ब्याज` मुक्त फाइनेंस के साथ
20 % तक का कैशबैक का मौका पाएं
वैल्यू प्लस स्टोर पर भारतीय एवं मल्टीनेशनल ब्रांड्स के सभी उपकरण सर्वोत्तम मूल्य पर उपलब्ध है |जैसे (मोबाइल, लैपटॉप, रेफ्रिजरेटर, टेलीविजन,एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन, चिमनी एवं सभी प्रकार के किचन एप्लायंसेज ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। और यही नहीं ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 3 घंटे मैं डिलीवरी एवं इंस्टोलेशन की सुविधा भी उपलब्ध है l तो देर किस बात की बनाइये बजट और निकल पढ़िए मोहनलाल गंज स्टोर के वैल्यू प्लस में शॉपिंग करने….