
वरिष्ठ भाजपा नेत्री लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल से मिले गोर्खाली बस्ती के निवासी
लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने सिचाई विभाग से की स्थाई समाधान की मांग
BJP Laxmi Agarwal आज जब स्मार्ट सिटी के नाम पर बेहिसाब बजट खर्च किया जा रहा है ऐसे में राजधानी के करीब बसे सेलाकुई इलाके में रहने वाली गोर्खाली बस्ती के सैकड़ों घरों के लिए कूड़ा प्लांट आफत बना हुआ है। आपको बता दें कि लम्बे समय से यहाँ रहने वालो नागरिकों को स्थानीय कूड़ा घर प्लांट की वजह से गंभीर समस्या सामने आ रही है। करीब बहने वाली नहर में जमा हो रहे कचरे से लोगों का जीना दूभर हो गया था जिससे डेंगू , और अन्य गंभीर बिमारियों के होने की संभावनाएं बढ़ गयी थी। गोर्खाली बस्ती के नागरिक लम्बे समय से इस समस्या से परेशान थे ख़ास कर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
भाजपा नेत्री डेलिगेशन संग जल्द करेंगी नगर आयुक्त से मुलाकात BJP Laxmi Agarwal
आखिर परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है क्योंकि अब इस मुद्दे को लेकर सीनियर बीजेपी लीडर लक्ष्मी अग्रवाल ने आला अधिकारीयों से वार्ता शुरू कर दी है और खुद स्थानीय प्रभावितों के साथ स्पॉट का विजिट कर प्लांट के अफसरों को तत्काल समाधान निकालने की हिदायत दी है। इसके पहले अपनी इस समस्या को लेकर स्थानीय निवासियों ने सामाजिक कार्यकर्त्ता और वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मी अग्रवाल से सम्पर्क किया था और अपनी इस परेशानी के बारे में उन्हें जानकारी दी। इसके बाद वरिष्ठ भाजपा नेत्री लक्ष्मी अग्रवाल अपने टीम के साथ मौके पर हालात का जायज़ा लेने कूड़ा घर प्लान और नहर का दौरा करने पहुंची और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को बिगड़ते हालात की तत्काल जानकारी दी।
अपने दौरे में भाजपा नेत्री लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल प्लांट मैनेजर से मिली और उन्हें नागरिकों की समस्या के बारे में जानकारी देते हुए तत्काल कार्यवाही करने को कहा जिसपर प्लांट मैनेजर ने चौबीस घंटे में नहर की सफाई और कूड़े को साफ़ करने का भरोसा दिया है। इसके बाद स्थानीय लोगों को इस समस्या का स्थाई समाधान देने के लिए लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने सिचाई विभाग के अधिकारिओं से भी बात की है। और अब नगर आयुक्त से मिलाकर उचित समाधान के लिए समय माँगा है।
आपको यहाँ बता दें कि लम्बे समय से सेलाकुई कूड़ा प्लांट से बदबूदार सड़ा हुआ कचरा स्थानीय नहर में जमा हो गया है जिससे वहां जानवरों और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और लोगो का वहां से गुजरना मुश्किल हो रहा है । यही नहीं आसपास रहने वाले स्थानीय परिवारों को सांस और अस्थमा जैसी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी होने लगी है। मौके पर पहुंची बीजेपी लीडर लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने अब लोगों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इस मुसीबत का स्थाई समाधान निकाल लिया जायेगा और गोर्खाली बस्ती सहित आसपास के लोगों को राहत मिल जाएगी। कूड़ा प्लान के इस दौरे में जहाँ राम बाबू क्षेत्री , हेमलता , कमल प्रधान , नीलम थापा , ज्योति थापा , राजेंद्र प्रसाद बलूनी , सुधीर थापा मौजूद थे वहीँ सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और भाजपा कार्यकर्त्ता भी साथ रहे।