Smart City Doon उत्तराखंड की राजधानी प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी देहरादून मानसून की कुछ घंटों की बारिश के बाद लगभग पूरी तरह से जलमग्न हो गई जिससे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों व भाजपा सरकार के कर्ता धर्ताओं के सारे दावे धराशाई हो गए अब सरकार को जवाब देना चाहिए कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में खर्च किए गए हजारों करोड़ रुपए कहां खपाए गए यह बात उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कही।
स्मार्ट सिटी में जल भराव से जनता हुई हलकान Smart City Doon
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी का शोर पिछले पांच वर्षों से भाजपा सरकार द्वारा मचाया जा रहा था जिस पर कई हजार करोड़ रुपए बहाए गए किंतु शहर की पानी की निकासी का एक अदद ड्रेनेज सिस्टम स्मार्ट सिटी में विकसित नहीं किया गया जिसके कारण आज कुछ घंटों की बरसात में ही राजपुर,घंटाघर,गांधी रोड ,प्रिंस चौक,सहारनपुर चौक ,हरिद्वार रोड, शिमला बाई पास से ले कर आसारोढी तक दर्जनों स्थानों पर जल भराव रहा जिसके कारण पैदल राहगीरों की तो आवाजाही पूरी तरह से ठप्प पड़ी ही रही लेकिन दुपहिया वाहन भी थम गए और अनेक स्थानों पर बारिश का पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया।
हजारों करोड़ रुपए कहां लगे इसका सरकार को देना होगा जवाब – सूर्यकांत धस्माना
सीनियर लीडर धस्माना ने कहा कि आज नगर निगम और स्मार्ट सिटी के करता धरताओं के सारे दावे हवा हवाई साबित हो गए। धस्माना ने कहा कि अधिकांश जगहों पर नाले चोक पड़े हैं और नालों का गंदा पानी सड़कों में बह रहा है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के सभी कामों की सीबीआई जांच होनी चाहिए और प्रदेश सरकार को स्मार्ट सिटी पर किस मद में कितना खर्चा हुआ है इसका ब्यौरा सार्वजनिक करना चाहिए।