Haridwar Kanwad DGP उत्तराखंड अभिनव कुमार कांवड़ मेला-2024 के लिए पुलिस-प्रशासन की व्यवस्थाओं को परखने के लिए हरिद्वार पहुंचे और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैरागी कैंप, सिंह द्वार, शंकराचार्य चौक, बस अड्डा, ज्वालापुर, नीलधारा पार्किंग, रोड़ी बेलवाला, हर-की-पैड़ी एवं अन्य मेला क्षेत्रों का भ्रमण/स्थलीय निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों के साथ वर्तमान स्थिति पर मंथन उपरांत व्यवस्थाओं को और बेहतर किये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।
हरिद्वार कांवड़ यात्रा पर डीजीपी की पैनी नज़र Haridwar Kanwad
इसके पश्चात DGP ने CCR (मेला कंट्रोल रूम) में समस्त वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर अपने लंबे अनुभव को साझा करते हुए विगत वर्षों में कांवड़ यात्रा में पेश आई समस्याओं पर प्रभावी नियंत्रण, वर्तमान पुलिस के समक्ष चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां एवं अन्य विभागों से बेहतर तालमेल इत्यादि अनेकानेक छोटी-बड़ी समस्याओं के सुगमतापूर्वक समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही अवगत कराया की यह कांवड़ मेला हमारे लिए एक चैलेंज है जिसमें हमें व्यक्तिगत जिम्मेदारियां के साथ मुस्तैद रहकर निभाना है। हमें हर मौसम में अपने ड्यूटी पॉइंट पर सतर्क एवं निर्भीक रहना है।
इस दौरान DGP अभिनव कुमार ने कावड़ मेला प्रभारी को निर्देशित किया कि ड्यूटीरत सभी कर्मियों को बरसाती उपलब्ध करा दी जाए एवं खाने-पीने एवं रहने की कोई भी समस्या हो तो उसे दूर किया जाए। सभी जोनल एवं सुपर जनरल प्रभारी से एक-एक कर परिचय प्राप्त करते डीजीपी उत्तराखंड द्वारा उनसे क्षेत्र एवं ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारीगण की पूरी जानकारी लेते हुए उन्हें क्या करना है क्या नहीं करना के संबंध में भी निर्देशित किया गया। सभी जोनल प्रभारी को अवगत कराया गया कि जब शिफ्ट चेंज होती है तो प्रतिस्थानी कर्मचारी के अपने पॉइंट तक पहुंचने तक ड्यूटी प्वाइंट न छोड़ा जाए क्योंकि इसी बीच छोटी-छोटी घटनाएं घटित हो जाती हैं और बड़ा रूप ले लेती हैं l
जोनल एवं सेक्टर प्रभारी अपने-अपने जोन सेक्टर में ही यथावत बने रहेंगे। कोई भी आवश्यकता होने पर मेला कंट्रोल रूम से संपर्क कर मदद प्राप्त करेंगे। ड्यूटी में किसी भी रैंक के अधिकारी से लापरवाही की आशा नहीं करूंगा। मीटिंग के बाद DGP एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कावड़ मेले के प्रथम दिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस /पैरामिलिट्री/ होमगार्ड के 9 लोगों को पुरुस्कृत किया गया।