
Dehradun Police देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह देहरादून के सभी थानों में स्मार्ट पुलिसिंग के लिए नए प्रयोग और सुधारीकरण के फैसले कर रहे हैं जिसमें अब एक नया आदेश जुड़ गया है। थाना सेलाकुई और थाना सहसपुर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा है कि थानों में लगी हिस्ट्रीशीटरों की सूची तथा उनकी फोटो को थाने के बाहर किसी ऐसे स्थान पर लगाने के निर्देश दिये गये, जहां आम जनमानस को उनके द्वारा किये गये अपराधों के सम्बन्ध में आसानी से जानकारी प्राप्त हो सके, साथ ही अपराधों के विवरण को सरल भाषा में अकिंत किये जाने के निर्देश दिये गये।
स्मार्ट मित्र पुलिस के सामने क्राइम कंट्रोल एक चुनौती Dehradun Police

थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का मुआयना करते हुए एसएसपी ने सभी अभिलेखों को नियमित रूप से अध्यावधिक करने के निर्देश दिये , साथ ही सीसीटीएनएस के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए एनसीआरबी पोर्टल, सीएम पोर्टल, ई-डिस्ट्रिक्ट तथा अन्य पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त होने वाली आन लाइन शिकायतों, सत्यापन आदि के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये ।
थाना परिसर के भ्रमण के दौरान कर्मचारियों के बैरिकों तथा भोजनालय आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए एसएसपी ने बैरिकों तथा भोजनालय के रख-रखाव तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये। मालखनो के निरीक्षण के दौरान वहाँ रखे मालों व सरकारी सम्पत्ति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई तथा
थानों पर उपलब्ध असलहों, दंगा नियत्रण उपकरणो तथा आपदा उपकरणों के निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों से वैपन हैण्डलिंग करवाई गई, साथ ही संबंधित थानाध्यक्षों को नियमित रूप से थानो में मौजूद शस्त्रों की साफ-सफाई करवाने तथा अधीनस्थ नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को उनकी हैण्डलिंग का अभ्यास कराने के निर्देश दिये गये।थानों में पडे लम्बित माल मुकदमाती तथा लावारिस मालों के निरीक्षण के दौरान उनके रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने तथा एमवी एक्ट व लावारिस मालों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये गये।
मियां बीवी बंद करदे ये काम , तुरन्त बना ले दूरी !! https://pahadpolitics.com/spouse-exercise/