Dhami Ram Mandir एक तरफ जहाँ देशभर में राममयी महोत्सव की धूम शुरू हो रही देवभूमि में धामी सरकार ने बड़ा आदेश जारी करते हुए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि 14 जनवरी को उत्तरायण उत्सव से लेकर श्री राम उत्सव तक, उत्तराखंड में लगातार नौ दिनों तक सांस्कृतिक उत्सव मनाए जाएंगे। 22 जनवरी को अयोध्या में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम.उत्तराखंड सरकार ने आदेश जारी किया है।
सीएम धामी के नेतृत्व में राममय होगी देवभूमि Dhami Ram Mandir
”जनपद/विकास खण्ड स्तर पर समितियों का गठन कर जनभागीदारी से धार्मिक स्थलों पर कलश यात्रा एवं झांकियों का आयोजन किया जाय, जिसमें महिला मंगल दल, युवक मंगल दल एवं स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी सुनिश्चित की जाय। प्रदेश के सभी मठ-मंदिरों एवं नदी तटों पर स्थित स्नान घाटों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए।सभी नगर निकायों, जिला पंचायत, विकास खण्ड एवं ग्राम पंचायत सहित सामाजिक संगठन, स्वयं सहायता समूह, महिला मंगल दल। स्कूलों/कॉलेजों द्वारा युवक मंगल दल और जनभागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए।”
आदेश में कहा गया है, ”राज्य के प्रमुख मंदिरों, देवालयों एवं घाटों पर जनभागीदारी से दीपोत्सव एवं आरती का आयोजन किया जाए तथा मंदिरों, देवालयों एवं धार्मिक स्थलों पर रामचरितमानस का पाठ, भजन-कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।” ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह 16 जनवरी से शुरू होकर सात दिनों की अवधि में आयोजित किया जाएगा। 16 जनवरी को, मंदिर ट्रस्ट, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा नियुक्त यजमान प्रायश्चित समारोह का संचालन करेगा। सरयू नदी के तट पर ‘दशविध’ स्नान, विष्णु पूजा और गायों को प्रसाद दिया जाएगा। इसके बाद 17 जनवरी को भगवान राम की बाल स्वरूप (राम लला) की मूर्ति लेकर एक जुलूस अयोध्या पहुंचेगा. मंगल कलश में सरयू जल लेकर श्रद्धालु राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचेंगे.